Indian fast bowler Jaidev Unadkat
Indian fast bowler Jaidev Unadkat

बेंगलुरू.भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को राजस्थान रायल्स ने आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन आज यहां 11.50 करोड़ रूपये की मोटी धनराशि में खरीदा जबकि किंग्स इलेवन पंजाब ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाइ पर 7.2 करोड़ रूपये खर्च किये। उनादकट और टाइ को जहां मोटी रकम मिली वहीं 17 वर्षीय संदीप लैमिचाने आईपीएल नीलामी में बिकने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर बने। उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 लाख रूपये में खरीदा।

लैमिचाने 2016 में बांग्लादेश में हुए अंडर.19 विश्व कप के छह मैच में 17 की औसत से 14 विकेट लेकर सुर्खियों में आये थे जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल कलार्क ने उन्हें एनएसडब्लू प्रीमियर क्रिकेट सत्र में अपनी टीम से खेलने के लिए बुलाया था। क्रिस गेल के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर रही की दूसरे दिन नीलामी खत्म होने से कुछ समय पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें उनके आधार मूल्य दो करोड़ रूपये में खरीदा। इससे पहले नीलामी में दो बार गेल के लिए किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगायी थी।
अफगानिस्तान के लिये भी अच्छी खबर रही। पहले दिन उसके लेग स्पिनर राशिद खान को नौ करोड़ रूपये मिले थे वहीं आज एक अन्य स्पिनर 16 वर्षीय मुजीब जदरान को किंग्स इलेवन ने चार करोड़ रूपये में अपनी टीम से जोड़ा।

किंग्स इलेवन और राजस्थान रायल्स के पास खर्च करने के लिये अधिक धनराशि थी क्योंकि उन्होंने केवल एक खिलाड़ी रिटेन किया था। इन दोनों ने दूसरे दिन भी मोटी धनराशि खर्च की।हालांकि दूसरे दिन की नीलामी के समापन के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स ने दोनों टीमों को पीछे छोड़ दिया और अपने हिस्से के 80 करोड़ रूपये खर्च कर सबसे कम 19 खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़ा। नीलामी के बाद भी सीएसके के पास साढ़े छह करोड़ रुपये की राशि बची है जबकि लगभग दूसरे सभी टीमें अपने खर्च की अधिकतम सीमा के पास पहुंच गयी। रायल्स को सोच समझकर खर्चा करने के लिये जाना जाता है लेकिन आज उसने अपना खजाना खोला तथा कर्नाटक के आफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम को भी 6ण्20 करोड़ रूपये में अपनी टीम से जोड़ा। उनादकट नीलामी में अब तक के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं। उनका आधार मूल्य 1ण्5 करोड़ रूपये थे लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच चली बोली के कारण उनकी कीमत 11ण्50 करोड़ रूपये तक पहुंच गयी। यह अलग बात है कि आखिर में राजस्थान रायल्स उन्हें खरीदने में सफल रहा।

उनादकट को टी20 की उनकी विशेषज्ञता के कारण इतनी अधिक धनराशि मिली। पिछले सत्र में उन्होंने राइजिंग सुपरजाइंट की तरफ से 13ण्41 की औसत से 24 विकेट लिये थे।
रायल्स ने कल भी सबसे अधिक कीमत देकर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को खरीदा था। उसने स्टोक्स पर 12ण्50 करोड़ रूपये खर्च किये थे।

LEAVE A REPLY