नई दिल्ली। आखिरकार यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी सरकार के समय हुए घोटालों की जांच के मामले में कड़े कदम उठाना शुरू कर ही दिया है। इसी कड़ी में सीएम आदित्यनाथ ने सबसे पहले पूर्व सीएम अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले गोमती रिवर फ्रंट घोटाले की जांच को लेकर न्यायिक जांच के आदेश जारी कर दिए। सीएम ने इसकी जांच 45 दिनों के भीतर कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद घोटाले में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत सीएम आदित्यनाथ ने दे दिए हैं। गौरतलब है कि गोमती रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट अपने तय समय से काफी देरी से चल रहा है। इसके तहत गोमती नदी के किनारों पर दीवार बनाकर तटों के सौन्दर्यकरण का कार्य किया जाना है। हाल ही सीएम आदित्यनाथ ने इसका औचक निरीक्षण भी किया था। इस दौरान प्रोजेक्ट को लेकर किए गए कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से एक एक रुपए का हिसाब मांगते हुए रिपोर्ट ली थी।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY