PM narendra Modi- Vasundhara Raje-refinery-project
PM narendra Modi- Vasundhara Raje-refinery-project

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात जुलाई को जयपुर आ रहे हैं। वे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों का न केवल निरीक्षण करेंगे, बल्कि शहरी विकास के कई कार्यक्रमों का शुभांरभ भी करेंगे। इसके अलावा शहरों को स्मार्ट बनाने के लिए आयोजित सेमिनार को भी संबोधित करेंगे। इसमें देशभर से हजारों डेलीगेटस दुनिया भर से आएंगे। पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों को लेकर सीएम वसुंधरा राजे भी दिल्ली में है। वे दौरों को अंतिम रुप देने में लगी हुई है। आज पीएम मोदी से भी इनकी मुलाकात है।

इसके अलावा वे केन्द्रीय नेताओं से भी मिली है। उधर, पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने सभी कलक्टर्स की बैठक ली है और उनसे केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट तलब की है, साथ ही लाभार्थियों की सूची तैयार करने को कहा है। लाभार्थियों को पीएम मोदी से मिलाने का कार्यक्रम है। पीएम मोदी के स्मार्ट सिटी कार्यों के निरीक्षण को देखते नगर निगम प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। बचे हुए कार्यों को तेजी से निपटाए जा रहे हैं। साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों की सूची तैयार की जा रही है।

LEAVE A REPLY