pm narendra modi-rahul-gandhi
pm narendra modi-rahul-gandhi

जयपुर। राजस्थान में अगले महीने से चुनावी रणभेरी बजने जा रही है। दिसम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा व कांग्रेस ने जमकर तैयारी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भाजपा चुनावी बिगुल का आगाज करेगी तो कांग्रेस भी अपने राष्टÓीय अध्यक्ष राहुल गांधी की एक जोरदार सभा से चुनावी आगाज करेगी। दोनों ही दल इसकी जोर-शोर से तैयारियों में लगे हुए हैं।

भाजपा ने अगले महीने की सात तारीख से पीएम मोदी की एक सभा से रणभेरी की घोषणा कर दी है। सात जुलाई को पीएम मोदी आ रहे हैं। वे स्मार्ट सिटी प्रोजेकट के कार्यों का तो निरीक्षण करेंगे, साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, भामाशाह योजना समेत अन्य योजनाओं के लाभार्थियों से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा शहरी विकास की हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी प्रदेश के विकास के लिए कुछ बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं।

एक तरह से भाजपा पीएम मोदी के इन कार्यक्रमों से न केवल चुनाव का आगाज करेगी, बल्कि कार्यकर्ताओं में जोश फूंका जाएगा। यहीं नहीं अमरुदों के बाग में एक बड़ी रैली भी होगी, जिसमें प्रदेश भर के भाजपा कार्यकर्ता व आमजन हिस्सा लेंगे। इसी तरह अगले महीने कांग्रेस भी प्रदेश में बड़ी रैली की तैयारी में है, जिसमें राहुल गांधी के माध्यम से चुनावी रणभेरी की गूंज सुनाई देगी। कुल मिलाकर दोनों ही दलों ने चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है।

LEAVE A REPLY