Alwar Rajharna's Bhanwar Jitendra Singh said, the account of the dishonor of the society taken from the BJP
जयपुर। आनन्दपाल एनकाउंटर, पदमावती फिल्म से लेकर नाराज चल रहे राजपूत संगठनों का विरोध बढ़ता जा रहा है। इस विरोध प्रदर्शन में राजघराने भी कूदने लगे हैं। अलवर राजघराने के पूर्व सदस्य और अलवर से पूर्व सांसद भंवर जितेन्द्र सिंह ने शनिवार को जयपुर में मीडिया से कहा, राजस्थान की भाजपा सरकार राजपूत समाज के साथ नाइंसाफी कर रही है। चतर सिंह सोडा हत्याकांड हो या आनन्दपाल एनकाउंटर या फिर पदमावती फिल्म, इन सभी मामलों में सरकार ने राजपूत समाज के साथ धोखा किया है। सरकार ने समाज के आंदोलनों के बावजूद उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया और ना ही समाधान किया है। आज भी समाज सड़क पर है और आंदोलन कर रहा है, लेकिन भाजपा सरकार चुप्पी साधे हुए है। राजपूत समाज के साथ हुए इस अपमान का हिसाब हमें लेना होगा।
अजमेर, अलवर में हो रहे उप चुनाव में भाजपा को राजपूत समाज को हिसाब चुकाना होगा। समाज के साथ जो बेईज्जती की है, उस अपमान का बदला होगा। भंवर जितेन्द्र सिंह सोमवार को राजपूत सभा में आयोजित सम्मान समारोह के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। भंवर जितेन्द्र सिंह का राजपूत संगठनों और राजपूत नेताओं ने ना केवल सम्मान किया, बल्कि अलवर-अजमेर सीट पर कांग्रेस समर्थन का वादा दोहराया। इस समर्थन के लिए भंवर जितेन्द्र सिंह ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। समारोह में श्री राजपूत सभा के गिर्राज सिंह लोटवाडा, महिपाल सिंह मकराना, दुर्ग सिंह खींवसर समेत अन्य नेताओं ने सम्मान किया।

LEAVE A REPLY