– अमित शाह के स्वागत में जयपुर में लगे होर्डिंग्स, बैनर

जयपुर. राजस्थान विष्वविद्यालय एमबीए काॅलेज के अध्यक्ष दुष्यन्तराज सिंह चुण्डावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के स्वागत में भाजपा की सरकार ने पूरे जयपुर में होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर, झण्डे लाखों की तादाद में लगा रखे हैं। जब राजस्थान विष्वविद्यालय के छात्र नेता होर्डिंग्स, पोस्टर लगाते हैं तो उन पर मुकदमें दर्ज कर लिये जाते हैं। अब सरकार ये बतायें कि भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किस नियम के तहत करोड़ों रूपये खर्च करके झण्डे, पोस्टर, बैनर और प्रचार सामग्री सार्वजनिक स्थानों पर लगाई है?

दुष्यन्तराज ने कहा कि बड़ा दुख होता है जब हम युवाओं के अधिकारों का हनन किया जाता है, हमारी आवाज को दबाने की कोषिष की जाती है, हमारे विरूद्ध प्रचार सामग्री लगाने पर मुकदमें दर्ज किये जाते हैं लेकिन अब जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का इतना बडा स्वागत किया जा रहा है और भाजपा कार्यकर्ता तथा नेता झण्डे, पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स पूरे जयपुर में लगा रहे हैं तो नगर निगम प्रषासन, राज्य सरकार, पुलिस के लोग, कोई भी उन्हें रोकने वाला नहीं है, जो रोकने वाले लोग हैं, वो स्वयं सड़कों पर गैर कानूनी तरीके से झण्डे पोस्टर बैनर लगा रहे है।

उन्होने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग करते हैं कि कानून सभी लोगों के ऊपर बराबर लागू किया जाये। राजस्थान विष्वविद्यालय के छात्रों के साथ जो अन्याय हो रहा है वो बंद करे राज्य सरकार। राजस्थान विष्वविद्यालय एमबीए काॅलेज के अध्यक्ष दुष्यन्तराज चुण्डावत ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित षाह के स्वागत के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने ना तो कारों में बेल्ट लगाई, ना हेलमेट पहने, ना ट्रेफिक नियमों का पालन किया बल्कि 21 जुलाई को पूरे दिन रास्ते जाम कर दिये जिससे जयपुर की जनता को भारी परेषानी उठानी पड़ी।

LEAVE A REPLY