लखनऊ। महाराष्ट्र में भाजपा-शिवेसना के बीच चल रही तनातनी और तीखे बयानों के बीच इस मामले में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी बयान दिया है। एक मैगजीन को दिए साक्षात्कार में अमित शाह ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के उस बयान पर चुप्पी तोड़ी है, जिसमें ठाकरे ने आरोप लगाया था कि पीएम नरेंद्र मोदी सरकार तानाशाह की तरह चल रही है। शाह ने कहा कि जो भी बयान आ रहे हैं वे चुनाव की बुखार की वजह से है। एक बार चुनाव हो जाएगा तो सब पटरी पर आ जाएगा। शाह ने मुम्बई के बीएमसी चुनाव में भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने की बात कही। अमित शाह ने एनसीपी से गठजोड़ की संभावना को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की। महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं है। मुंबई में बीएमसी चुनाव 21 फ रवरी को हैं। दो दशक से शिवसेना और भाजपा मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार बीएमसी चुनाव से पहले दोनों में सीटों के बंटवारे को लेकर तकरार हुई और दोनों दलों ने अलग चुनाव लडऩे का फैसला किया।

LEAVE A REPLY