जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच के लिए बुधवार को सांवराद में आयोजित हुंकार रैली व श्रद्धांजलि सभा भले ही बाद में हिंसा में तब्दील हो गई हो, लेकिन इससे पहले सभा में लाखों राजपूत व अन्य समाज के लोग देर शाम तक शांति से नेताओं के भाषण सुनते रहे। रैली में राजपूत नेता लोकेन्द्र सिंह कालवी, महिलाप सिंह मकराना, दुर्ग सिंह चौहान खींवसर, सुखदे सिंह गोगामेडी, राजेन्द्र गुढ़ा, रणवीर सिंह गुढ़ा आदि नेताओं ने आरोप लगाया था कि आनन्दपाल का फर्जी एनकाउंटर किया गया है।

सरकार जब तक सीबीआई जांच की मांग नहीं मानेंगी, राजपूत समाज चुप नहीं बैठेगा। सीबीआई जांच व अन्य मांगों की लिखित सहमति नहीं देने पर समाज आनन्दपाल के शव के साथ जयपुर कूच करेगा। इस दौरान समाज के नेताओं की सरकार के नेताओं, मंत्रियों से वार्ता भी चल रही थी, लेकिन सहमति नहीं बन पाने और रैली में आए लोगों के हिंसा पर उतारु होने से माहौल बिगड़ गया। रैली में आनन्दपाल की बेटी योगिता सिंह ने बड़ा भावुक भाषण दिया। उसने कहा है कि उनकी लड़ाई इंसाफ की है। हम हमारे पिता आनन्दपाल के लिए इंसाफ चाहते हैं।

सरकार से सीबीआई जांच व अन्य मांगें रखी है, जो सरकार मान रही है। जब तक हमारी मांगे नहीं मांगी जाएगी, तब तक हम हमारे पिता का दाह संस्कार नहीं करेंगे। हमारे पिता आनन्दपाल को साजिश के तहत मारा गया है। आखिर सरकार क्यों सीबीआई जांच की मांग नहीं मान रही है। आज 18 दिन से हमारे पिता की लाश घर के आंगन में रखी है। हम सब भूखे-प्यासे हैं और इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन सरकार सुनवाई नहीं कर रही है। योगिता ने यह भी कहा कि हमें आशा है कि हमारी और समाज की इस लड़ाई में मेरे भाई समर्थन देते रहेंगे।

 

LEAVE A REPLY