बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग में सोमवार को छठा ब्रिक्स ट्रेड यूनियन फोरम शुरू हो गया, जिसमें सतत विकास में ट्रेड यूनियन की भूमिका पर चर्चा होगी। , 2012 में गठित होने के बाद चीन पहली बार ब्रिक्स ट्रेड यूनियन फोरम की मेजबानी कर रहा है। दो दिन चलने वाले इस सम्मेलन में पूरी दुनिया में श्रमशक्ति के समक्ष चुनौतियों एवं अवसरों, 2030 के लिए तय किए गए सतत विकास के एजेंडा को हासिल करने में मदद करने और ब्रिक्स समूह के देशों के बीच आपसी कारोबार और समन्वय को मजबूत करने पर मुख्य रूप से चर्चा होगी। यह फोरम ब्रिक्स लेबर एंड एंप्लॉयमेंट मिनिस्टीरियल मीटिंग के लिए एक संयुक्त वक्तव्य और अन्य दस्तावेज जारी करेगा।

यह फोरम सितंबर में चीन के समुद्रतटीय शहर शियामेन में होने वाले नौवें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की सहायक गतिविधियों में से एक है। उल्लेखनीय है कि ब्रिक्स समूह में शामिल पांच देशों – ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका – में पूरी दुनिया की 42 फीसदी आबादी रहती है।

LEAVE A REPLY