President congratulates people

नई दिल्ली। देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर मंगलवार को रामनाथ कोविंद ने शपथ ली। इस मौके पर संसद के सेंट्रल हॉल में देश के मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर ने उन्हें शपथ दिलाई। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले कोविंद राजघाट गए, जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रही। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद कोविंद को 21 तोपों की सलामी दी गई। शपथ ग्रहण समारोह में निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पीएम नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा, मनमोहन सिंह, केबिनेट मंत्री नितिन गड़करी सहित देश की तमाम बड़ी राजननीतिक हस्तियां मौजूद थीं। शपथ ग्रहण के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपना पहला भाषण दिया। उन्होंने राष्ट्रपति पद का दायित्व सौंपे जाने को लेकर सभी का धन्यवाद दिया और कहा कि सेंट्रल हॉल में आने के बाद उनकी पुरानी यादें ताजा हो गईं। उन्होंने कहा कि वे मिट्टी के घरों में पले और बड़े हुए हैं। राष्ट्र निर्माण में आम लोगों के सहयोग की जरुरत हैं। खेतों में काम करने वाली महिलाएं, किसान, वैज्ञानिक, स्टॉर्टअप कारोबारियों से लेकर सुरक्षाबलों के जवान राष्ट्र के निर्माता हैं। कोविंद को कार्यभार सौंपने के बाद प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति भवन से हटकर 10 राजाजी मार्ग स्थित एक बंगले में रहने के लिए चले गए। बता दें 20 जुलाई को आए नतीजों में रामनाथ कोविंद को कुल 702044 मत मिले तो विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार को 367314 मत मिले थे। अपनी जीत के बाद कोविंद ने कहा था कि सभी लोगों ने उन पर जो विश्वास जताया है, उसके लिए सभी का आभारी हूं। मैं विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद देता हूं। जिस पद का गौरव डॉ. राजेंद्र प्रसाद, सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन, एपीजे अब्दुल कलाम और प्रणब मुखर्जी ने बढ़ाया है, उस पद पर रहना मेरे लिए गौरव की बात है। मेरे लिए ये भावुक क्षण है।
———————————–

LEAVE A REPLY