local body elections

जयपुर। आम आदमी पार्टी में फिर टूट हो गई है। योगेन्द्र यादव, प्रशांत भूषण जैसे नेताओं के बाद पार्टी के संस्थापक सदस्य और पत्रकारिता से राजनीति में आए आशुतोष ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के पीछे आशुतोष ने कोई कारण नहीं बताया है। वे निजी कारणों से पार्टी छोडऩे की बात कह रहे हैं, लेकिन सियासी क्षेत्र में चर्चा है कि पार्टी के गठन से सक्रिय आशुतोष को राज्यसभा सांसद नहीं बनाए से वे नाराज बताए जा रहे थे।

आशुतोष ने मीडिया में आम आदमी पार्टी की छवि को निखारा था और वे पार्टी की मजबूती के लिए लंबे समय से सक्रिय थे। वे चांदनी चौक से चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए थे। उन्हें राज्यसभा में जाने का भरोसा दिया गया था, लेकिन यह वादा पूरा नहीं होने पर वे नाराज दिख रहे थे। हालांकि वे अरविंद केजरीवाल के काफी नजदीक है। राज्यसभा चुनाव में पार्टी ने संजय सिंह, सुशील गुप्ता व एनडी गुप्ता को राज्यसभा सांसद बनाया था। आशुतोष ने इस्तीफा तो दे दिया, लेकिन अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY