pink-city-press-club-jaipur 1
pink-city-press-club-jaipur 1

जयपुरl पत्रकारों की आवास समस्या, वरिष्ठ पेंशन योजना, कैशलेश मेडिक्लेम बीमा योजना, पत्रकार सुरक्षा कानून और पत्रकार अधिस्वीकरण की लम्बित मांगों को लेकर जयपुर शहर के पत्रकार 13 नवम्बर को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे l सभी पत्रकार सुबह 11 बजे पिंकसिटी प्रेस क्लब में एकत्रित होंगे और 11-30 बजे जुलूस के रूप में रवाना होंगे l
पिंकसिटी प्रेस क्लब के प्रेसीडेंट लल्लू लाल शर्मा ने बताया कि पत्रकारों की आवास समस्या, वरिष्ठ पेंशन योजना, कैशलेश मेडिक्लेम बीमा योजना, पत्रकार सुरक्षा कानून और अधिस्वीकरण की समस्याओं के निराकरण को लेकर कई सालों से मांग करते आ रहे है, लेकिन राज्य सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं हुई l

इन मांगों को लेकर यह विरोध प्रदर्शन पिंकसिटी प्रेस क्लब, राजस्थान पत्रकार परिषद्, राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ, जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार, कॉसिल ऑफ जर्नलिस्ट, राजस्थान फोमस ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट, पत्रकार ट्रस्ट ऑफ इंडिया के बैनर से किया जा रहा है. इस आन्दोलन को एसोसिएशन ऑफ स्माल एंड मीडियम न्यूज़ पेपर ऑफ इंडिया, आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन की राजस्थान इकाई और भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ने भी समर्थन दिया l

1 COMMENT

  1. सरकार को पत्रकारों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए

LEAVE A REPLY