जयपुर। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर में 17 व 18 फ रवरी को हार्नसिंग यूथ फ ॉर डवलपमेंट, सस्टेनेबिलिटी एंड हैप्पीनेस: इम्पेरटिव्ज एंड चैलेंजेज फ ॉर सार्क एंड इमर्जिंग एशियन कंट्रीज-2017 विषयक दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। एसोसिएशन ऑफ मैनेजमेंट डवलपमेंट इंस्टीट्यूशंस इन साउथ एशिया (एएमडीआईएसए); इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस), भूटान; नेशनल एचआरडी नेटवकज़् (एनएचआरडीएन), राजस्थान चैप्टर और द सोसायटी फ ॉर इंटरनेशनल डवलपमेंट (एसआईडी), अमेरिका के सहयेाग से आयोजित की जा रही है। कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य युवाओं, युवाओं के संगठनों, सरकारी अधिकारियों, शिक्षाविदों, स्कॉलर्स, उद्योगों व कंपनियों के अधिकारियों, युवाओं व सस्टेनेबल डवलपमेंट के लिए कार्य कर रहे संगठनों को एक मंच पर आने का अवसर उपलब्ध कराना है, ताकि युवा नेतृत्व विकसित करने व इसका उपयोग करने के लिए तेजी से बदल रही कौशल आवश्यकताओं की उभरती गतिशीलता एवं रणनीतिक पहल की जरूरत पर ध्यान केंद्रित किया जा सके।
उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि होंगे। ब्रह्माकुमारी वल्र्ड स्पिरिच्युअल यूनिवर्सिटी, लंदन द्वारा नोट स्पीच दी जाएगी।

LEAVE A REPLY