degree
degree

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि थीं उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी
जयपुर। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी का चतुर्थ दीक्षांत समारोह आज यूनिवर्सिटी कैम्पस में सुबह 11 बजे आयोजित किया गया। इस समारोह की मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार की उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी थीं। समारोह में हॉस्पिटल मैनेजमेंट, हैल्थ मैनेजमेंट, फार्मास्यूटिकल मैनेजमेंट तथा रूरल मैनेजमेंट के लगभग 200 विद्यार्थियों को एमबीए की डिग्री प्रदान की गई।

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. एस. डी. गुप्ता ने बताया कि यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थी न केवल देश में, बल्कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों में स्वास्थ्य, औषधि एवं ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। शिक्षण का उपयुक्त वातावरण और समग्र विकास के संदर्भ में यूनिवर्सिटी अपने स्टूडेंट्स के लिए सभी सुविधाएं सुनिश्चित करती है। एक और बैच के ग्रेजुएट होने पर इन विद्यार्थियों को शुभकामनाएं और फेयरवेल देना यूनिवर्सिटी के लिए गर्व का पल है। समारोह के दौरान एसोसिएशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) के महासचिव, फुरकान कमर द्वारा दीक्षांत भाषण दिया गया। डॉ. एस. डी. गुप्ता ने समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के डीन एकेडमिक्स – डॉ. अशोक कौशिक एवं रजिस्ट्रार डॉ. गौतम मुखर्जी भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY