३० अप्रैल से पहले ही आप इन पदों के लिए आवेदनकर सकते है | कुल पदों की संख्या २००० से भी अधिक है |

राजस्थान में विभिन्न जिलों में संस्थाओं ने अनेक पदों के लिए 2000 से अधिक आवेदन निकाले है। इनमे से जो पद है वो कुछ इस प्रकार है |
बीकानेर
एईई, केमिस्ट, अप्रेंटिस टे्रनी, मैनेजर (सिक्योरिटी), डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी, जूनियर इंजीनियर, मेंटेनर, स्टेशन कंट्रोलर, ट्रेन ऑपरेटर और

कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट, हेल्पर, स्टोरमैन, मरीन इंजीनियर, रिसर्च असोसिएट फेलो, कस्टमर रिलेशन्स असिस्टेंट ,स्टेशन कंट्रोलर आदि पदों के लिए 2297 आवेदन निकाले है।
ओएनजीसी
पद: एईई, केमिस्ट आदि (721 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि: 27 अप्रेल, 2017
सीएमएफआरआई
पद: अप्रेंटिस टे्रनी (12 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि: 29 अप्रेल, 2017
देना बैंक
पद: मैनेजर (सिक्योरिटी)(16 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि: 29 अप्रेल, 2017
एनटीपीसी-सेल पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएसपीसीएल)
पद : डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी व अन्य (43 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 29 अप्रेल, 2017

हरियाणा रोडवेज
पद : हेल्पर और स्टोरमैन (869 कुल पद)
आवेदन की अंतिम तिथि: 30 अप्रेल, 2017

कोच्चि पोर्ट ट्रस्ट
पद : मरीन इंजीनियर आदि (08 कुल पद)
आवेदन की अंतिम तिथि: 30 अप्रेल, 2017
आईआईटीएम
पद : रिसर्च असोसिएट फेलो (22 कुल पद)
आवेदन की अंतिम तिथि: 30 अप्रेल, 2017

मेट्रो लिंक एक्सपे्रस फॉर गांधीनगर एंड अहमदाबाद (मेगा) कॉर्पोरेशन लिमिटेड
पद : जूनियर इंजीनियर, मेंटेनर, कस्टमर रिलेशन्स असिस्टेंट और स्टेशन कंट्रोलर (606 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि: 30 अप्रेल, 2017

 

LEAVE A REPLY