नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी में इन दिनों दाखिलों का दौर जारी है। इसी क्रम में मैथमेटिक्स डिपार्टमेंट में पीएचडी एडमिशन के लिए इंटरव्यू का शेडयूल और कट ऑफ माक्र्स जारी किए हैं। जनरल कैटिगरी के लिए यह कट ऑफ जहां 94 प्रतिशत रहा तो ओबीसी के लिए 84 प्रतिशत रहा। इसी तरह एससी/एसटी के लिए यह कट ऑफ शून्य है। जब छात्र एससी/एसटी कैटिगरी के लिए पासिंग माक्र्स शून्य देखे तो वे दंग रह गए।

चौंकानी वाली बात यह रही कि पीएचडी मैथमेटिक्स प्रोग्राम में दाखिले के लिए 30 से 40 फीसदी पास मॉक्र्स को भी अनिवार्य नहीं किया गया। दाखिले के लिए इंटरव्यू शुरू हो चुके हैं। इस इंटरव्यू के लिए यूनिवर्सिटी ने 223 अभ्यार्थियों की सूची जारी की है। इनमें 32 सीटे एससी/एसटी कैटिगरी की है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY