पटना। बिहार में महागठबंधन का बिखराव होने के बाद से ही जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव नाराज चल रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने मीडिया में चल रही उन अटकलों पर विराम लगा दिया जिसमें यह कहा जा रहा था कि शरद यादव अब एक अलग नई पार्टी का ऐलान करेंगे।

शरद यादव ने कहा कि वे जदयू के स्थापना काल से इसके सदस्य रहे हैं, वे इसे कैसे छोड़ सकते हैं। वे जदयू में हैं और जदयू में ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया में जो कुछ चल रहा है वो सब निरर्थक है। गुरुवार को ही राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मीडिया के समक्ष यह कहा था कि 9 अगस्त को आयोजित होने वाली तेजस्वी की रैली में शरद यादव भी शामिल होंगे। इस मामले में शरद यादव ने कहा कि महागठबंधन के टूटने का दु:ख तो है, बिहार की जनता ने भाजपा को नहीं महागठबंधन को वोट दिया था। उनके द्वारा अलग पार्टी के गठन की बात पूरी तरह गलत है।

19 अगस्त को पटना में होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में होने वाले एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार बैठक दिल्ली में है। फिर यह पता चला कि यह बैठक पटना में होगी तो निमंत्रण मिलने पर जरुर जाऊंगा।

LEAVE A REPLY