यूपी को स्कैम मुक्त बनाए: पीएम मोदी
मेरठ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यूपी में चुनावी सभा करते हुए विपक्षी पार्टियों पर बरसे। मोदी ने कहा कि उत्तरप्रदेश के विकास के लिए इसे स्कैम मुक्त बनाना जरुरी है। मेरठ में आयोजित विजय रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने स्कैम का खुलासा करते हुए कहा कि एस का मतलब है समाजवादी, सी का मतलब है कांग्रेस, ए का मतबल अखिलेश और एम का मतलब मायावती। इनसे मुक्ति से ही यूपी का विकास संभव है। यूपी की जनता को तय करना होगा कि वे स्कैम से मुक्ति चाहते हैं। उन्हें स्कैम चाहिए या विकास। नौजवानों को रोजगार के लिए स्कैम को दरकिनार करना ही पड़ेगा। मोदी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि पूरे दिन परिवार की लड़ाई में फंसा रहने वाला उत्तरप्रदेश का विकास नहीं कर सकता। सपा सरकार ने राज्य को बेहाल कर दिया है। देश भर में भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लडाई जारी रहेगी। जब तक मैं हूं चैन से नहीं बैठूंगा और न ही लुटेरों को बैठने दूंगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई रुकने वाली नहीं है। मैं ताकतवर लोगों से लड़ रहा हूंं। कोई मोहल्ले की कुश्ती नहीं। देश को बेईमानों से मुक्ति दिलाने के लिए जनता आशीर्वाद दे। मेरठ की धरती देश के पहले 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की गवाह है। उन्हें खुशी है कि प्रचार का बिगुल फूं कने का मुझे मेरठ से मौका मिला है। उस समय अंग्रेजों से लडाई लडी गई थी और अब भ्रष्ट शासकों और गरीबी से मुक्ति के लिए लडाई लडी जा रही है। उनकी लडाई भ्रष्टाचार, गुंडाराज, बहन-बेटियों की इज्जत लूटने वालों को शरण देने वालों के खिलाफ है। यह लडाई अंतिम दम तक जारी रखूंगा।

LEAVE A REPLY