ashok Gehlot-Sachin piolet, Rahul gandhai
ashok Gehlot-Sachin piolet, Rahul gandhai

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस सरकार का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को अल्बर्ट हॉल संग्रहालय में होगा। समारोह में अशोक गहलोत सीएम और सचिन पायलट डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। साथ ही कुछ सीनियर्स विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, हालांकि अभी तक किसी के नाम तय नहीं हुए हैं और ना ही मंत्रियों के शपथ लेने का कार्यक्रम तय हुआ है। अगर मंत्रियों की शपथ नहीं दिलाई तो सीएम और डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट एकाध दिन में केबिनेट मंत्रियों की घोषणा कर सकते हैं। मंत्रिमण्डल बनने के बाद ही सरकार किसान कर्ज माफी की मंजूरी दे पाएगी।

यह जरुरी इसलिए भी है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वादा किया था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो दस दिन के भीतर किसानों के कर्ज माफ कर दिए जाएँगे। ऐसे में सत्ता संभालते ही सरकार को दस दिन में किसान कर्ज माफी का फैसला लेना पड़ेगा। ऐसा नहीं होने पर राहुल गांधी के वादे पर सवाल उठेंगे, वहीं भाजपा ने भी इस मामले में अपने तीखे तेवर अपनाने शुरु कर दिए हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि अगर दस दिन में किसान कर्ज माफी का फैसला नहीं लिया तो भाजपा आंदोलन शुरु करेगी। ऐसे में सरकार ने किसान कर्ज माफी का फैसला नहीं लिया तो सियासत तेज हो सकती है। इस बारे में कांग्रेस नेताओं को भी पता है। साथ ही युवाओं को साधने के लिए उन्हें हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिए जाने का भी सरकार फैसला ले सकती है।

LEAVE A REPLY