जयपुर:  व्हॉट्स एप सोशल मीडिया का ऐसा प्लेटफार्म है जिसपर रोज़ाना तमाम तरह के कंटेंट सर्कुलेट होते रहते हैं | अक्सर समाचार के नाम पर बने ग्रुप और अन्य नाम से बने ग्रुप में कभी ऐसे समाचार या तथ्य भी प्रेषित हो रहे हैं, जिसकी सत्यता प्रमाणित नहीं है | बिना पुष्टि के सीधे कट-पेस्ट या फॉरवर्ड किए जा रहे हैं | कई बार इसपर ऐसे चीज़ें सर्कुलेट हो जाती हैं जिनसे समाज के अमन चैन को खतरा हो जाता है|

भ्रामक खबरों और अफवाहों पर लगाम कसने के लिए वाराणसी के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक संयुक्त आदेश जारी कर हिदायत दी है कि सोशल मीडिया और वाट्सऐप पर किसी भी अफवाह, गलत तथ्यों से भरी या समाजिक समरसता के विरूद्ध पोस्ट पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के साथ ही ग्रुप एडमिन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी |

LEAVE A REPLY