ghanashyaam

जयपुर। भाजपा के वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने एक बार फिर बगावती तेवर अपनाते हुए पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व से मांग की है कि प्रदेश में वसुंधरा राजे को सीएम पद से बर्खास्त करेंए अन्यथा पार्टी विधानसभा और लोकसभा चुनाव जीत नहीं पाएगी। तिवाड़ी ने एक तरह से नेतृत्व को चेतावनी दी है कि अगर पार्टी ने राजे को नहीं हटाया तो वे उनके नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ेंगे। वे नई पार्टी ;भारत वाहिनीद्ध के बैनर तले चुनाव लड़ेंगे एवं पूरे प्रदेश में चुनाव लडाएंगे भी। भाजपा स्थापना दिवस पर तिवाड़ी ने मीडियाकर्मियों से कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री से जनता और कार्यकर्ता खासा नाराज है। अगर उनके नेतृत्व में चुनाव हुए तो विधानसभा चुनाव में भाजपा का सफाया हो जाएगा। इसका खामियाजा लोकसभा चुनाव में भी पार्टी को उठाना पड़ेगा।

तिवाड़ी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अपने निजी स्वार्थों में लगी हुई है। जिसके कई दस्तावेज उनके पास है और वे समय आने पर पार्टी नेतृत्व को ये दस्तावेज सौंपेंगेए साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर सार्वजनिक भी करेंगे। तिवाड़ी ने कहा कि राजनीति में शुचिता के लिए आज से 38 साल पहले भाजपा बनीए लेकिन प्रदेश में पार्टी भ्रष्ट लोगों के हाथ में चली गई। इन्हें ना तो कार्यकर्ताओँ और ना ही जनता की चिन्ता हैए बल्कि वे भ्रष्ट तरीके से पैसा कमाने में लगे हैं। तिवाड़ी ने यह भी कहा कि वे आगामी कुछ दिनों में हर सप्ताह मीडिया से रुबरु होंगे और सरकार के काले कारनामों को उजागर करेंगे। तिवाड़ी ने कहा कि सरकार के कार्यक्रमों और सभाओं में जनता नाराजगी जाहिर करने लगी है। दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी बुरी तरह से हारे। कार्यकर्ता नाराजगी जाहिर कर रहे हैंए लेकिन इतना होने पर भी पार्टी नेतृत्व चुप्पी साधे हुए है। अगर पार्टी नेतृत्व ने वसुंधरा राजे को नहीं बदला तो पार्टी विधानसभा और लोकसभा चुनाव हारेगी। तिवाड़ी ने यह भी कहा कि वे अनुशासनहीनता का जवाब दे चुके हैं। अब पार्टी को तय करना है पार्टी उन्हें रखे या निकालें।

LEAVE A REPLY