aatankavaadiyon

जयपुर। पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर फिदायीन हमले में चालीस जवानों की शहादत को लेकर कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार पर बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि जब पुलवामा में आतंकी हमला हुआ और देशवासी हमले को लेकर गुस्से में थे, तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार चाय-नाश्ता कर रहे थे। सुरजेवाला ने फोटो दिखाते हुए कहा कि आतंकी हमले के वक्त पीएम मोदी उत्तराखण्ड के नेशनल पार्क में फिल्म की शूटिंग में बिजी थे।

दिल्ली में शहीदों के पार्थिव देह लाई गई तब भी मोदी श्रदधांजलि देने एक घंटे देरी से पहुंचे। सुरेजवाला ने आरोप लगाया कि नेशनल पार्क में प्रधानमंत्री डिस्कवरी चैनल के मुखिया के साथ घडियालों के साथ फिल्म शूटिंग कर रहे थे। यह शहीदो का अपमान है। जब पूरा देश शहीदों की शहादत पर गुस्से में था और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा था तब पीएम मोदी कार्बेट पार्क में चाय नाश्ता कर रहे थे। देशवासियों के चूल्हे बंद थे, तब मोदी अपनी जिंदाबाद के नारे लगवा रहे थे।

प्रधानमंत्री ने आतंकी हमले को लेकर राष्ट्रीय शोक की घोषणा तक नहीं की। यहीं नहीं भाजपा के नेता और सांसद भी शहीदों का अपमान करते दिखे। सुरजेवाला ने कहा कि सांसद साक्षी महाराज शहीद के घर हुए कार्यक्रम में हंस रहे थे। पर्यटन मंत्री ने शहीद की देह के साथ सेल्फी ली। जब देशवासी पुलवामा हमले को लेकर शोक में डूबे हुए है और प्रधानमंत्री विदेश यात्रा पर जा रहे हैं। देश पुलवामा हमले के बाद सरकार के घटनाक्रम को देख रहा है। हमले के बाद से ही लोगों में गुस्सा है। दस सिर काटकर लाने वाले पीएम मोदी चुप्पी साधे हुए है।

LEAVE A REPLY