bjp-congress list

जयपुर। कांग्रेस ने पीएम नरेन्द्र मोदी और केन्द्र की भाजपा सरकार पर पुलवामा आतंकी हमले में निशाना साधते हुए कहा कि सरकार देश की सुरक्षा में विफल साबित हो रही है। सरकार की कमजोर नीतियों के चलते ही आतंकी संगठन हावी है और दिनदहाड़े फिदायीन हमले करने लगे हैं। पुलवामा हमले के बाद भी सरकार ने आतंकी संगठन के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की है। कांग्रेस ने इसे पीएम मोदी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और गृहमंत्री की विफलता करार देते हुए इन्हें इसकी जिम्मेदारी लेने की बात कही है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए पांच सवाल भी दागे है। कांग्रेस ने पांचों सवाल देश की सुरक्षा को लेकर किए है। कांग्रेस पांचों सवालों का जवाब मांग रही है। कांग्रेस के पांच सवाल यह है।

– पुलवामा हमले में विफलता को लेकर पीएम, सुरक्षा सलाहकार और गृहमंत्री जिम्मेदारी क्यों स्वीकार नहीं कर रहे हैं?
-हमलावर आतंकियों के पास कार्बाइन, रॉकेट लांचर और विस्फोटक सामग्री कहां से आई। सैनिटाइज्ड जोन में विस्फोटक के साथ कार को जाने की अनुमति कैसे मिली।
– जब पहले ही जैश की फिदायीन हमले की चेतावनी मिल गई थी तो सरकार ने इसे नजरअंदाज क्यों किया?
– केन्द्र सरकार ने जवानों को एयरलिफ्ट करने की अपील क्यों ठुकराई। एयरलिफ्ट से जवानों को भेज देते तो हमारे जवान शहीद नहीं होते।
– केन्द्र सरकार के 56 महीनों में 488 जवान शहीद क्यों हुए। नोटबंदी के बाद भी आतंकी हमले बंद क्यों नहीं हुए?
कांग्रेस ने ये पांच सवाल पूछकर केन्द्र सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा मसले में घेरने की कोशिश की है। इन सवालों को लेकर भाजपा या सरकार क्या जवाब देती है। यह देखना है।

LEAVE A REPLY