जयपुर. राजस्थान में मानसून की एंट्री के साथ ही तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। जयपुर, कोटा, बांसवाड़ा, जालोर, बूंदी, झालावाड़, टोंक, भीलवाड़ा, पाली सहित कई जिलों में गुरुवार को तेज बारिश हुई। जयपुर में सड़कों पर नदी की तरह पानी बहने लगा। चौमूं पुलिस थाने में करीब एक फीट तक पानी भर गया। बूंदी के सरकारी हॉस्पिटल और भीलवाड़ा में शाहपुरा पुलिस चौकी में पानी भर गया। बांसवाड़ा में ट्रैक्टर सहित ड्राइवर नदी में बह गया। उसकी तलाश जारी है। झालावाड़ में सुबह 11 बजे मानसून की पहली तेज बारिश हुई। इससे सड़कें लबालब हो गईं। जालोर में गुरुवार सुबह 6 बजे के आसपास 20 मिनट तक रुक-रुककर अच्छी बारिश हुई। जालोर जिले में पिछले 24 घंटों में औसत 6.7 एमएम बारिश हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान जयपुर के फुलेरा में 113MM (4 इंच से ज्यादा) बारिश हुई। प्रतापगढ़, बूंदी, भीलवाड़ा समेत कई जगहों पर 2 से लेकर 4 इंच तक पानी बरसा। तेज बारिश से इन शहरों में बरसाती नालों और नदियों में भी पानी बहने लगा। दूसरी तरफ जैसलमेर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने शुक्रवार को 28 जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जयपुर में गुरुवार दोपहर से ही बारिश का दौर शुरू हो गया। सांगानेर, फागी, माधोराजपुरा, चाकसू समेत कई जगह बारिश हुई। चौमूं में 45, जोबनेर-मोजमाबाद में 20-20, जालसू में 12, सांभर में 46, फुलेरा में 113 और जमवारामगढ़ में 30MM बारिश दर्ज हुई। जयपुर शहर में भी कई इलाकों में तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया, जिससे ट्रैफिक संचालन प्रभावित रहा। पिछले 24 घंटे के दौरान झालावाड़, कोटा, बारां, बूंदी, उदयपुर, भीलवाड़ा, टोंक, जयपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा समेत अन्य कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। जैसलमेर, फलोदी, बीकानेर और श्रीगंगानगर में तेज गर्मी रही। यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। गुरुवार को सबसे ज्यादा गर्मी जैसलमेर में रही। यहां अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 42.3, बीकानेर-फलोदी में 42.2, बाड़मेर में 39.8 और चूरू में 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

LEAVE A REPLY