rss-indresh-kumar
rss-indresh-kumar

जयपुर। राष्टÓीय स्वयं सेवक संघ के बड़े पदाधिकारी और प्रचारक इन्द्रेश कुमार का मंगलवार को बड़ा बयान सामने आया है। इन्द्रेश कुमार ने बयान में फिल्म अभिनेता आमिर खान, नसीरुद्दीन खान और पंजाब सरकार में मंत्री नवज्योत सिंह सिद्धू को देशद्रोही बताते हुए इनकी तुलना राजा जयचन्द और मीरजाफर से कर दी और कहा कि ये तीनों देश के गद्दार है। ये तीनों अच्छे अभिनेता हो सकते हैं, लेकिन सम्मान लायक नहीं है। वे देशद्रोही है और मीरजाफर व जयचन्द जैसे हैं।

अलीगढ़ में एक संस्था के कार्यक्रम में इन्द्रेश कुमार बोल रहे थे। इन्द्रेश कुमार ने कहा कि आज देश को याकूब, कसाब, इशरतजहां जैसे मुस्लिमों की जरुरत नहीं है, बल्कि पूर्व राष्टपति अब्दुल कलाम जैसे युवाओं की जरुरत है। राम मंदिर मसले में हो रही सुनवाई के बारे में इन्द्रेश कुमार ने कहा कि वामपंथी, कांग्रेस और कुछ जजों के कारण देरी हो रही है। साधु-संतों को ऐसे लोगों व नेताओं के घरों पर धरना देना चाहिए, जो इस मामले में देरी कर रहे हैं। गौरतलब है कि आमिर खान और नसीरुददीन खान ने एक बयान में कहा था कि देश में असहिष्णुता बढ़ रही है। मुस्लिम समाज खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। नवज्योत सिंह सिद्धू पाकिस्तान दौरे को लेकर विरोधियों के निशाने पर रहे हैं।

LEAVE A REPLY