गोरखपुर। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर दौरे पर पहुंचे। इस दौरान एक सभा में उन्होंने कहा कि ईवीएम को लेकर विपक्षी बेवजह विवाद खड़ा रहा है। जो लोग खुद ईवीएम से चुनकर आए अब वे ही इस पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं। जो एक दम गलत है। ईवीएम से कोई छेड़छाड़ करेगा तो वह स्वत: ही बंद हो जाएगी। इस दौरान उन्होंने ईवीएम का एक नया फार्मूला भी सुझाया और कहा कि ईवीएम का अर्थ है एवरी वोट फॉर मोदी। अपने संबोधन में सीएम योगी ने एक बार अपराधियों को आगाह करते हुए कहा कि कानून को अपने हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा। एक माह में कानून व्यवस्था को पटरी पर ला देंगे। महिला सुरक्षा पर योगी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटेगी। सीएम योगी ने किसानों के हक के समझौता नहीं करने की बात कही। विका के मामले में उन्होंने कहा कि यूपी को विकास व सुरक्षा के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ बनाना है। इसमें प्रदेश के हर व्यक्ति का सहयोग जरुरी है।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY