-प्रधानमंत्री मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया
जालौन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। इसके बाद जनसभा में कह कि देश में मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है। ये देश के विकास के लिए बहुत घातक है। इससे बहुत सावधान रहना है।
नरेंद्र मोदी ने भाषण बुंदेली भाषा में शुरू करते हुए कहा वेदव्यास की जन्मस्थली बुंदेलखंड, हमारी बाईसा लक्ष्मीबाई की धरती पे बेर-बेर आबे को अवसर मिलो, हमें बहुतइ प्रसन्नता भई। बुंदेलखंड की एक और चुनौती को कम करने के लिए हमारी सरकार निरंतर काम कर रही है। हर घर तक पाइप से पानी पहुंचाने के लिए हम जल जीवन मिशन पर काम कर रहे हैं। यहां उड़ीसा के कलाकारों की बनाई झांकी भी देखी।  ‘यूरोप के कई देश ऐसे हैं, जहां पर पुराने किले देखने का पैटर्न है। यह बहुत बड़ा टूरिज्म सेक्टर बनता है। आज मैं योगी जी से कहूंगा यहां टूरिज्म सर्किट बनाएं। इससे दुनिया भर के लोग यहां आएं और किले देखें।’ मोदी ने योगी की तारीफ करते हुए कहा, उत्तर प्रदेश के लोगों ने मिलकर सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल दी है। यहां कानून व्यवस्था सुधरी है। कनेक्टिविटी भी बढ़ रही है।
– अब दबंगों से डरने की जरूरत नहीं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा बुंदेलखंड में दबंगों की वजह से लोग अपनी पुश्तैनी जमीन पर घर नहीं बना सकते थे। घरौनी योजना की वजह से अब संभव हो पाया है कि जिनके कागज नहीं हैं, अब वे अपना घर बना सकते हैं। आजादी के बाद से बुंदेलखंड की प्रतीक्षा आज खत्म हुई।
प्रधानमंत्री ने बुंदेलखंड को एक्सप्रेस-वे दिया। आपने 2019 में अर्जुन सहायक परियोजना दी। बुंदेलखंड ‘हर घर नल का जल’ की ओर बढ़ रहा है। जब आप इस एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने जा रहे हैं तो बताना चाहता हूं कि दिल्ली से बुंदेलखंड की दूरी 6 घंटे की हो जाएगी। इस एक्सप्रेस-वे को बनाने के लिए 36 महीने का समय तय किया गया था, लेकिन यह रिकॉर्ड 28 महीनों में बनकर तैयार हुआ है। फरवरी-2020 में प्रधानमंत्री ने इसका शिलान्यास किया था। यह 4 लेन का है। भविष्य में इसे 6 लेन का भी किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY