– प्रदेश में 2 की मौत
जयपुर. राज्य में कोरोना रफ्तार पकड़ता जा रहा है तो दूसरी तरफ राज्य सरकार की ओर से बरती जा रही एतिहात का कोई खास असर नहीं आ रहा है। प्रदेश के जयपुर व जोधपुर जैसे बड़े शहर लॉक डाउन की तरफ बढ़ रहे हैं। जयपुर सबसे हॉट बना हुआ है। 1883 मामलों में से अकेले जयपुर में 1138 मामले कोरोना संक्रमितों के आये हैं। कोरोना से आज 2 की मौत हुई है। एक जयपुर और एक जोधपुर में कोरोना से मौत हुई है। जयपुर में सचिवालय में अधिकारी कर्मचारी कोरोना की चपेट में आने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस वाले भी पॉजिटिव आने शुरू हो गए हैं। जयपुर में राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) और वैशाली नगर आज कोरोना का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बना है। वैशाली नगर में जहां 58 केस मिले है, वहीं आरपीए में सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग ले रहे 56 कैडेट्स भी पॉजिटिव मिले है। मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान से मिली रिपोर्ट देखे तो आज जयपुर के बाद सबसे ज्यादा मरीज जोधपुर में 230 मिले है। इसके अलावा अजमेर 94, अलवर 79, कोटा 53, भरतपुर, सीकर में 36-36, बीकानेर 34, भीलवाड़ा 31, उदयपुर 28, प्रतापगढ़ 23 और गंगानगर में 21 केस मिले है। वहीं जयपुर और जोधपुर में इस संक्रमण से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
1138 में से 78 मरीज ऐसे है जिनका सीएमएचओ जयपुर के पास कोई एड्रेस नहीं है। वहीं आज जयपुर में 2 आईएएस समेत 15 कर्मचारी पॉजिटिव मिले है।जयपुर में आज सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक भी कोरोना पॉजिटिव मिले है। वहीं राज्य सरकार में अल्पसंख्यक मामलात एवं पंचायती राज के सचिव पी.सी किशन और कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार भी कोरोना पॉजिटिव मिले है। जयपुर सीएमएचओ से मिली रिपोर्ट के मुताबिक आरपीए के अलावा टोंक रोड 49, तिलक नगर 24, सोडाला 52, सीतापुरा 20 समेत अन्य कई ऐसे एरिया है जहां 20 या उससे ज्यादा केस मिले है।
जयपुर सीएमएचओ से मिली रिपोर्ट के मुताबिक आरपीए के अलावा टोंक रोड 49, तिलक नगर 24, सोडाला 52, सीतापुरा 20, श्याम नगर, गोपालपुरा 21-21, शास्त्री नगर 47, सांगानेर 27, प्रताप नगर 24, पत्रकार कॉलोनी 25, मालवीय नगर, सी-स्कीम, आदर्श नगर में 30-30, लालाकोठी 36, जेएलएन मार्ग 28, झालाना 25, जवाहर नगर, जगतपुरा 31-31, इंदिरा गांधी नगर 23, बनीपार्क, अजमेर रोड 34-34 केस मिले है। ये जयपुर में ऐसे एरिया है जहां 20 या उससे ज्यादा मरीज मिले है।

LEAVE A REPLY