local body elections

नई दिल्ली। दिल्ली में म्युनिसपल कारपोरेशन यानी एमसीडी के चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ी सफ लता मिली है। मंडी समिति के चुनाव में 18 सीटों में से पार्टी के 14 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। नोटबंदी के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ी रैली की थी, जिसमें बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुई थीं। इस रैली को लेकर भी काफ ी बवाल हुआ था, जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल का विरोध भी किया था, लेकिन अब मंडी समिति के चुनाव के नतीजों से साफ हो गया है कि नोटबंदी के बाद से जमीनी स्तर पर बीजेपी को काफ ी झटका पहुंच रहा है। मंडी समिति के चुनावों को एमसीडी चुनाव का सेमीफ ाइनल माना जाता है। इस चुनाव में हरेक मंडी के सदस्य और व्यापारी वोट डालते है। चुने हुए लोग मंडियों के कामकाज का संचालन करते हैं।

LEAVE A REPLY