-फीस एक्ट लागू करने की मांग को लेकर मिला अभिभावक संघ 

उदयपुर। उदयपुर दौरे पर आए राज्य के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा है कि समय की मांग के अनुरूप सरकार अंग्रेजी माध्यम के सरकारी विद्यालयों में निरंतर वृद्धि करेगी।  यहां राजस्थान राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के विशेष प्रकोष्ठ भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से संक्षिप्त चर्चा में उन्होंने कहा कि अंग्रेजी मीडियम स्कूल समय की मांग है।
इसके साथ ही उन्होंने तृतीय श्रेणी शिक्षक स्थानांतरण नीति पर कहा कि नीति शीघ्र आएगी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षक की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि एसडीएमसी व विभागीय अधिकारियों को चाहिए कि वे समय-समय पर स्कूलों की समीक्षा करें और उसी अनुरूप स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था करें। कल्ला ने कहा कि पहले जहां हम लोग 49 बच्चों पर एक शिक्षक दे देते थे, अब 30 बच्चों पर एक शिक्षक स्कूल को दिया जा रहा है।
शिक्षामंत्री से मिलने राजस्थान अभिभावक संघ के प्रतिनिधि भी पहुंचे। संघ के संयोजक हरीश सुहालका ने कल्ला से निजी स्कूलों में फीस एक्ट की पालना के अनुरूप फीस निर्धारण की मांग की, साथ ही कहा कि जो अभिभावक कोरोनाकाल के चलते फीस जमा नहीं करा सके और वे स्कूलों द्वारा अलग-अलग तरीकों से प्रताड़ित किए जा रहे हैं, उनके लिए भी सरकार कोई राहत का आदेश लाए। सुहालका ने कहा कि प्रदेश के करीब 70 लाख बच्चे निजी स्कूलों की फीस की लूट का शिकार हैं।

LEAVE A REPLY