pratap-singh-singvi-mla-bjp1

jaipur. छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने बारां में जिला परिषद सदस्य द्वारा मतदान के दौरान क्रोस वोटिंग करने की जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिला परिषद चुनाव 2021 जिला बारां में दिनांक 23 दिसम्बर 2021 को मतदान के दौरान भाजपा के निर्वाचित जिला परिषद सदस्य द्वारा एक मत क्रोस करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश नेतृत्व को इसकी जांच करवाकर दोषी सदस्य के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।

सिंघवी ने कहा कि सांसद कार्यालय बारां में घटित घटना जो कि विधायक व पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी चुनाव प्रभारी, विधायक संदीप शर्मा सह प्रभारी, जिलाध्यक्ष भाजपा जगदीश मीणा व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में सांसद कार्यालय परिसर में घुसकर कुछ व्यक्तियों द्वारा तोड़—फोड़ करना, उत्पात मचाना, पथराव करना बाहर खड़ी गाड़ियों को नुकसान पंहुचाना इत्यादी घटनाओं को अंजाम दिया गया। यह घटना न केवल अनुशासनहीनता है बल्कि आपराधिक कृत्य भी है। यह घटना पार्टी एवं समाज के लिए अशोभनीय है और प्रदेश स्तर पर अखबारों व सोशल मिडिया पर भी प्रदर्शित हुई, जिससे भाजपा की साख को बहुत क्षति पंहुची है। सिंघवी ने कहा कि जिन लोगों ने यह कृत्य किया है उनकों पार्टी से बर्खास्त करने की कार्यवाही की जाएं।

LEAVE A REPLY