जयपुर. राजस्थान पुलिस मुखिया के पद पर बुधवार को एसीबी डीजी डॉ. रवि प्रकाश ने जॉइन किया है। इसे लेकर उन्हें पुलिस मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कार्यवाहक डीजीपी रवि प्रकाश ने मीडिया के मुखातिब होते हुए कहा कि मेरे पास डीजीपी का चार्ज आज मैंने लिया है। मेरा रिटायमेंट 30 जून को है 19 दिन मेरे पास हैं। मैं प्रयास करूंगा कि इन 19 दिनों में जो संभव हो सकेगा वो काम करूंगा। राजस्थान पुलिस की स्थिति बहुत अच्छी चल रही है। क्राइम और लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति प्रदेश में अच्छी है। यह स्थिति कायम रहे यही मेरा प्रयास रहेगा। राजस्थान पुलिस के हर अधिकारी और कार्मिकों को अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास के स्लोगन को हमेशा याद रखना चाहिए। वे बोले मुझे ने कम समय के लिए ही सही मुझे यह जिम्मेदार दी इसके लिए मैं सरकार का आभारी हूं। मेरा जन्म दिन 13 जून को है सरकार ने मुझे जन्मदिन से पहले यह तोहफा दिया। आज में अपने साथियों के साथ एक छोटी मीटिंग करने वाला हूं। इसमें उनसे थोड़ा अपडेट लूंगा क्योंकि मैं पिछले एक साल से मैं दूसरा काम देख रहा था। बहुत की चीजें है, जो डीजीपी को पता होनी चाहिए अपडेट लूंगा। गौरतलब है कि राजस्थान के डीजीपी उत्कल रंजन (यूआर) साहू को राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने इसका आदेश जारी कर दिया था। साहू की जगह डीजी एसीबी रवि प्रकाश मेहरड़ा को डीजीपी का अतिरिक्त चार्ज दे दिया गया है। ओडिशा के रहने वाले यूआर साहू 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। 11 फरवरी 2024 को राजस्थान के डीजीपी बनाए गए थे। साहू की छवि ईमानदार पुलिस अफसर की रही है।
- कंज्यूमर
- करियर
- कर्मचारी संघ
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- पीएमओ इंडिया
- भाजपा
- मस्त खबर
- शासन-प्रशासन
- सीएमओ राजस्थान