pratap-singh-singvi-mla-bjp1

जयपुर । छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने कांग्रेस सरकार पर स्वाइन फ्लू की रोकथाम में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू ने राजस्थान में दो सप्ताह पहले ही दस्तक दे दी थी, लेकिन सरकार ने इससे निपटने के लिए कोई कदम नहीं उठाया।

सिंघवी ने कहा कि प्रदेश में स्वाइन फ्लू से अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जोधपुर, कोटा, अमजेर और जयपुर संभाग में स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है। यदि सरकार समय रहते कदम उठाती तो स्थिति इतनी भयावह नहीं होती। उन्होंने कहा कि पंद्रह दिन बाद भी सरकार स्थिति की समीक्षा ही कर रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार को खानापूर्ति करने की बजाय स्वाइन फ्लू के नियंत्रण के कारगर कदम उठाने चाहिए ताकि लोगों को इस जानलेवा बीमारी से निजात मिले।

LEAVE A REPLY