pratap-singh-singvi-mla-bjp1

छबड़ा. छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर नीति आयोग की ओर से आशान्वित जिलों (Aspirational Districts) के तौर पर चयनित बारां, करौली, जैसलमेर, धौलपुर एवं सिरोही जिलों में अधिकारियों और कर्मचारियों के रिक्त पदों को जल्द भरने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने 11 अक्टूबर को जारी आदेश में यह स्वीकार किया है अधिकतर पद रिक्त होने की वजह से केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित विकास के लक्ष्यों को पूरा करने में कठिनाई आ रही है। सिंघवी ने मुख्य सचिव के निर्देश के बाजवूद रिक्त पदों को भरने की कवायद शुरू नहीं करने पर हैरानी जताई है।

सिंघवी ने बताया कि मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश में संबंधित विभागों को साफतौर पर निर्देश दिया गया है कि आशान्वित जिलों में सभी रिक्त पदों पर प्राथमिकता से पदस्थापन किया जाए। यदि इन जिलों में से किसी का स्थानांतरण होता है तो उनकी जगह नए कार्मिक का आवश्यक रूप से पदस्थापन किया जाए। ऐसा नहीं होने तक किसी भी कर्मचारी को कार्यमुक्त नहीं किया जाए। विधायक सिंघवी ने कहा कि आशान्वित जिलों में केंद्र सरकार के सहयोग से स्वास्थ्य व पोषण, शिक्षा, कृषि व जल संरक्षण, वित्तीय समावेशन व कौशल विकास, सड़क, पानी, आवास, ग्रामीण विद्युतीकरण, स्वच्छता और ग्रामीण विकास से जुड़े विकास कार्य किए जाते हैं।

LEAVE A REPLY