Supreme court tells Goa court: continue trial against Tarun Tejpal

पणजी. तहलका पत्रिका के पूर्व प्रधान संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ बलात्कार के आरोप में आज उत्तरी गोवा की एक जिला अदालत में बंद कमरे में मुकदमे की सुनवाई शुरू हुई। अदालत ने आज पीड़िता का बयान दर्ज किया। मापूसा में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजया पोल ने सुनवाई के दौरान पीड़िता का बयान दर्ज किया। मुकदमे की सुनवाई सुबह10 बजे शुरू हुई और शाम पांच बजे तक चली।

पीड़िता ने तेजपाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। सरकारी वकील फ्रांसिस टवेरा ने अदालत के बाहर पत्रकारों को बताया, आज पीड़िता का बयान लिया गया और यह अगले दो दिन तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बंद कमरे में मुकदमे की सुनवाई चल रही है और वहां मीडिया को जाने की इजाजत नहीं है। सुनवाई के दौरान तेजपाल अदालत में मौजूद थे जबकि उनके परिजन को बाहर रहने के लिए कहा गया।

तेजपाल की एक कनिष्ठ सहकर्मी ने उन पर आरोप लगाया था कि2013 में पत्रिका के‘ ंिथक फेस्ट’ कार्यक्रम में गोवा के एक पांच सितारा होटल की लिफ्ट में उन्होंने उसका यौन उत्पीड़न किया था। पिछले साल सितंबर में जिला अदालत ने तेजपाल के खिलाफ बलात्कार और गलत तरीके से बंधक बनाने के आरोप तय किए थे। तेजपाल को आईपीसी की धारा341, 342, 350, 376 और354- ए और बी के तहत आरोपित किया गया था। उन्होंने पहले उच्च न्यायालय का रुख कर अपने खिलाफ आरोप तय करने पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी। गोवा अपराध शाखा ने30 नवंबर2013 को तेजपाल को गिरफ्तार किया था। वह मई2014 से जमानत पर हैं।

LEAVE A REPLY