टोंक। भरतपुर के नगर विधानसभा से विधायक वाजिब अली आज शुक्रवार को टोंक दौरे पर रहे, वाजिब अली सबसे पहले अपीआरआई में कुरान के दर्शन करने के लिए पहुंचे. यहां टोंक में एक क्रिकेट प्रतियोगिता में भी शरीक हुए. वही मदरसा खलिलिया में मदरसा पैरा टीचरों के एक कार्यक्रम में भी शिरकत की. कार्यक्रम में वाजिब अली ने कहा कि मैं आप लोगों के नियमितीकरण की मांग को लेकर कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा हूं और आगे भी चलता रहूंगा.

वाजिब अली ने मीडिया से कहा कि जिस तरह से पिछले 3 सालों से सरकार नियमितीकरण की मांग को लेकर यह कह रही है कि हम लोगों ने कमेटी बनाई है, जो बी डी कल्ला  की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई थी, लेकिन 3 साल पूरे हो चुके हैं उस कमेटी ने अभी तक अपनी इसी तरह से कोई रिपोर्ट नहीं दी है. इसलिए बीडी कल्ला  को अपनी इस कमेटी के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं उन्होंने नियमितीकरण की मांग को लेकर सरकार को घेरा और कहा कि सरकार को चाहिए कि अब इन सभी लोगों का नियमितीकरण कर देना चाहिए. क्योंकि अभी तक नियमितीकरण नहीं किया गया है. उन सभी लोगों के साथ कदम से कदम मिला कर खड़ा रहूंगा. सरकार को यह बताना चाहता हूं कि अगर मेरा इस्तीफा लेना चाहते हैं तो इस्तीफा ले सकते हैं लेकिन इन लोगों की मांग तो मान लेनी चाहिए।

LEAVE A REPLY