pratap-singh-singvi-mla-bjp1

जयपुर। देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से जनता ही नहीं जनप्रतिनिधि भी चिंतित है। वे भी दाम घटाने की मांग कर रहे हैं। भाजपा सरकार में मंत्री रहे और वर्तमान में छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने अपनी ही सरकार से पेट्रोल व डीजल के दाम करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इनके दामों में वृद्धि को रोकने के लिए इन्हें जीएसटी के तहत लाना चाहिए। इससे न केवल पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो जाएंगी, बल्कि पूरे देश में एक ही दाम हो जाएंगे।

सिंघवी ने कहा कि सरकार को जीएसटी काउंसिल में सभी की सहमति से ऐसा कोई निर्णय लेना चाहिए, जिससे पेट्रोल-डीजल के दाम भी कम हो जाएं और राज्यों के राजस्व में भी कोई खास अंतर नहीं आए। जब तक जीएसटी से संबंधित निर्णय नहीं होता है, तब तक केंद्र व राज्य सरकार को टैक्स में कमी कर पेट्रोल-डीजल की कीमतों को नियंत्रित करना चाहिए।

LEAVE A REPLY