Congress leader Nirupam raises questions on Adani-Reliance Infra deal

मुंबई, 23 दिसंबर (भाषा) मुंबई कांग्रेस के प्रमुख संजय निरुपम ने महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग को पत्र लिख कर पूछा है कि क्या उसे रिलायंस इंफ्रा के मुंबई बिजली कारोबार को अदानी ट्रांसमिशन को बेचने के करार के बारे में पहले से सूचना थी। उन्होंने संदेह जताया कि इस सौदे से मुंबई में कंपनी बिजली की अपनी दरें बढ़ा सकती है। निरुपम ने आयोग के चेयरमैन आनंद कुलकर्णी को लिखे इस पत्र में कहा है, ‘‘आयोग महाराष्ट्र में विद्युत आपूर्ति के वितरण की निगरानी रखता है।

ऐसे में क्या आपको रिलायंस इंफ्रा और अदानी ट्रांसमिशन के बीच हुए करार के बारे में जानकारी थी?’’ कांग्रेस नेता ने कहा है कि आयोग को यह भरोसा पैदा करना चाहिए कि इस सौदे से बिजली की दरें नहीं बढ़ेंगी। उल्लेखनीय है कि रिलायंस इंफ्रा ने मुंबई में बिजली का अपना कारोबार 18,800 करोड़ रुपये में अदानी ट्रांसमिशन को बेचने के करार की घोषणा इसी सप्ताह की शुरुआत में की थी।

LEAVE A REPLY