Heritage, Photo Walk, Aamer Fort
Heritage, Photo Walk, Aamer Fort

जयपुर। आमेर किले में आज प्रातः आयोजित ‘हेरिटेज फोटो वॉक‘ में 50 से अधिक फोटोग्राफर शामिल हुए। यह वॉक राजस्थान सरकार के पुरातत्त्व एवं संग्रहालय विभाग द्वारा ‘जयपुर हेरिटेज फोटो वॉक‘ के तहत जयपुर फोटोग्राफर्स क्लब (जेपीसी) और ‘जयपुर मेरा शहर‘ (जेएमएस) के सहयोग से आयोजित की गई। वॉक के दौरान फोटोग्राफर्स ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट आमेर किले की फोटोग्राफी की।

इस फोटोग्राफ्स के जरिए सभी प्रतिभागियों ने ना सिर्फ किले की खूबसूरती को कैमरे में क्लिक किया, बल्कि फोटो के जरिए यह भी बताया कि पर्यटक स्मारकों को किस नजरिए से देखते हैं। राजस्थान सरकार के पुरातत्त्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक, हृदेश कुमार शर्मा ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य शहर के फोटोग्राफर्स को ऐतिहासिक स्थलों की खूबसूरती को क्लिक करने हेतु मंच प्रदान करना है। इस वॉक में 10 वर्ष से 60 वर्ष की आयु के फोटोग्राफर शामिल हुए।

शर्मा ने आगे बताया कि आगामी महीनों में जयपुर के अन्य पुरातात्विक स्थलों पर भी फोटो वॉक आयोजित की जाएगी। इस वॉक का फोटो एग्जीबिशन के साथ समापन होगा, जिसमें इस श्रृंखला के दौरान क्लिक की गई कुछ चुनिंदा बेहतरीन फोटोग्राफ्स को प्रदर्शित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गत माह जंतर मंतर में भी ऐसी ही फोटो वॉक का आयोजन किया गया था।

LEAVE A REPLY