जयपुर। करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने आनन्दपाल एनकाउंटर मामले में राजस्थान सरकार को चेताते हुए कहा है कि वह राजपूत समाज को कमजोर ना आंके। गुलामी की हद तक राजपूत समाज ने भाजपा सरकार को समर्थन दिया है, लेकिन यहीं सरकार समाज की मांगों पर विचार नहीं कर रहा है, उलटे समाज के खिलाफ जा रही है। समाज अब इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।

राजपूत नेताओं को बिना वजह परेशान कर रही है। उनके घरों और समर्थकों के यहां दबिश दे रही है। उन्होंने सांवराद हिंसा-उपद्रव मामले में कहा कि उस दिन सभा शांतिपूर्ण रही, लेकिन प्रायोजित हुडदंशियों के चलते समाज को बदनाम करने के लिए यह किया गया है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि सांवराद में सरकार के इशारे पर उपद्रव हुआ और यह सब कुछ सरकार ने ही रचा। पुलिस कह रही है कि उनके हथियार छीन लिए। आखिर क्यों समाज के लोग हथियार छीनेंगे और फिर अपने ही समाज के लोग पर फायरिंग करेंगे। कालवी ने आरोप लगाया कि राजपूत समाज में फूट डालने और समाज को बिखेरने के लिए सरकार-पुलिस प्रशासन साजिश चल रही है। राजपूत नेताओं को धमका रहे हैं। बिना वजह और सर्च वारंट के पुलिस राजपूत सभा भवन में घुस रही है, जो बर्दाश्त से बाहर है। कालवी ने यह भी कहा कि 22 जुलाई के जयपुर कूच और राजस्थान बंद के कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY