Lalu Prasad to appeal in court against punishment

रांची। चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से फर्जीवाड़ा कर लगभग 89 लाख रुपये की निकासी करने के मामले में विशेष सीबीआई अदालत द्वारा दोषी करार दिये जाने के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आज कहा कि उन्हें राजनीतिक विद्वेष के चलते साजिशन इस मामले में फंसाया गया है । उन्होंने कहा कि आज के फैसले के खिलाफ वह उच्च न्यायालय में अपील करेंगे। लालू प्रसाद ने सीबीआई अदालत का फैसला आने के बाद पीटीआई भाषा से कहा कि उन्हें भाजपा के लोगों एवं अन्य अनेक राजनीतिक लोगों ने विद्वेष के चलते साजिशन इस मामले में फंसाया है । उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है लिहाजा वह निचली अदालत के फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करेंगे जहां से उन्हें न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है।

दोषी ठहराये जाने के बाद लालू प्रसाद को अदालत ने जब हिरासत में लेकर बिरसा मुंडा जेल भेज दिया तो राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद ने अदालत परिसर में मीडिया से कहा कि यह सब गरीब गुरबा की पार्टी को बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि लालू जी उच्च न्यायालय में आज के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे और वहां से उन्हें न्याय मिलेगा।

LEAVE A REPLY