जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीन दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार सुबह जयपुर पहुंच गए हैं। जयपुर में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अमित शाह का भव्य स्वागत किया है। सांगानेर एयरपोर्ट से भाजपा मुखयालय तक हजारों कार्यकर्ताओं ने भाजपा के रंग रंगी साफे और ड्रेस पहनकर अमित शाह का जगह-जगह स्वागत किया। इस दौरान सीएम वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी समेत सरकार के तमाम मंत्री, विधायक, सांसद भी साथ रहे। तीन दिवसीय प्रवास के दौरान अमित शाह पार्टी नेता, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी विचारधारा से जुड़े सामाजिक संगठनों से भी मुलाकात करेंगे।

इन मुलाकात के दौरान वे भाजपा सरकार और सरकार के मंत्रियों के बारे में राय जानेंगे, साथ ही पार्टी के संगठनात्मक ढांचे, कार्यक्रमों और पदाधिकारियों के बारे में भी जानकारी लेंगे। शाह सरकार और संगठन से नाराज चल रहे पार्टी के नेताओं से भी मिल सकते हैं। साथ ही कभी भाजपा के साथ रहे और अभी राजपा से जुड़े डॉ. किरोडी लाल मीना, निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल से भी मुलाकात कर सकते हैं।
शुक्रवार को अमित शाह भाजपा मुख्यालय में पार्टी पदाधिकारियों, सांसद, विधायक, पार्टी के अग्रिम संगठनों व इकाईयों के पदाधिकारियों से मुलाकात करके पार्टी व सरकार के बारे में राय जानेंगे। साथ ही पार्टी और सरकार मजबूती से कैसे बढ़ें, इस पर विचार रखेंगे। २२जुलाई को अमित शाहर भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों और सभी जिलों के अध्यक्षों व प्रभारियों से मुलाकात करेंगे। वे अलग से सांसदों व एमएलए से भी मिलेंगे। इस दिन वे मीडिया से भी मुखातिब हो सकते हैं। २३ जुलाई को अमित शाह दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताबदी उत्सव समिति, सरकार और निगम बोर्डों के अध्यक्षों, पार्षदों, जिला प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। तीन दिवसीय दौरे के दौरान अमित शाह का जयपुर में दलित परिवार के घर पर भोजन कार्यक्रम भी रहेगा। तीन दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी व सरकार के मंत्री व पदाधिकारी साथ रहेंगे।

LEAVE A REPLY