kalyaan sinh

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह से जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को यहां राज भवन में मुलाकात की। दोनों राज्यपालों ने उच्च शिक्षा पर चर्चा की।राज्यपाल कल्याण सिंह ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मलिक को राज्य की विश्वविद्यालय शिक्षा में किये गए नवाचारों की जानकारी दी। सिंह ने मलिक को बताया कि राजस्थान में सभी विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह नियत समय पर हो रहे हैं। छात्र-छात्राओं को गांवों से जोड़ा जा रहा है। विश्वविद्यालयों के परिसरों में देश भक्ति का वातावरण बनाया जा रहा है।

इसके लिए परिसरों में स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा और एक सौ फीट ऊँचाई पर राष्ट्रीय ध्वज हर समय के लिए फहराया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल श्री मलिक ने बताया कि राजस्थान में उच्च शिक्षा में किये गए नवाचारों को जम्मू-कश्मीर की उच्च शिक्षा में प्रयोग किये जाने के लिए वहां के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से विचार-विमर्श किया जायेगा।

LEAVE A REPLY