जयपुर। अपने अथक संघर्ष एवं त्याग से देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों का राज्य सरकार द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आगामी 9 अगस्त को सम्मान किया जाएगा।
केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से प्रेषित पत्र में राज्य सरकार को केवल दो स्वतंत्रता सेनानियों के नाम का मनोनयन कर उन्हें उनके घर पर ही सम्मानित करने के निर्देश प्राप्त हुए थे, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए इस पावन अवसर पर प्रदेश में सभी स्वतंत्रता सेनानियों को उनके घर पर सम्मानित किए जाने के आदेश दिए हैं।
गहलोत के दिशा-निर्देशों पर सामान्य प्रशासन विभाग ने कोविड-19 के मद्देनजर सम्बन्धित जिला कलेक्टर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अथवा उपखण्ड अधिकारी द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को उनके निवास पर सम्मानित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY