नई दिल्ली। भारत की पहली मेड इन इंडिया ट्रेन मेधा बनकर तैयार है। देश में विकसित और निर्मित यह पहली ट्रेन है। यह ट्रेन वेस्टर्न रेलवे की पटरी पर दौड़ेगी। आज शनिवार दोपहर में इसका उद्घाटन रेल मंत्री सुरेश प्रभु करेंगे। दोपहर तीन बजे रेल मंत्री सुरेश प्रभु मुम्बई के चर्च गेट से इसे रवाना करेंगे। इस ट्रेन के सभी टेस्ट सफल रहे हैं। ट्रेन को चेन्नई कोच में बनाया है। यह पूरी तरह लोकल ट्रेन रहेगी। इसमें करीब एक हजार सीटें होगी और छह हजार यात्री सफर कर सकेंगे। इस ट्रेन पर 43 करोड़ की लागत आई है।

LEAVE A REPLY