जयपु। स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है और इस काम में उनका साथ देने के लिए देश की कई सेलेब्रिटी भी अपना-अपना योगदान दे रही है। यहां तक की बॉलीवुड के डायरेक्टर ने इस समस्या पर एक फिल्म भी बनाई है जिसका नाम टॉयलेट एक प्रेमकथा रखा गया है। यह फिल्म भी स्वच्छ भारत का और खुले में शौच न करने का संदेश देती है।

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि भारत स्वच्छ हो और स्वस्थ हो प्रधानमंत्री का सपना भी सही है और सोच भी सही है मगर क्या वास्तव में मोदी का सपना साकार होने की राह पर आगे बढ़ रहा है शायद नहीं, अगर हम जयपुर शहर की बात करें तो जिसे गुलाबी नगर या फिर भारत का पेरिस भी कहा जाता है जिसमें गंदगी और खूले में शौच का जो आलम है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है लेकिन फिर भी हमने कोशिश की है कि हम आप को उस हकीकत से रूबरू करा सकें जो हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिशन स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत के मिशन को पलीता लगा रहे हैं या यूं कहें कि मुंह चिढ़ा रहे हैं ।

देश में बहुत से लोग अब भी ऐसे जिन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता वो जैसे रहते आएं है वैसे ही अब भी रह रहे हैं। लेकिन आम-आदमी को भी यह सोचना होगा कि यह सिर्फ सरकार का या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना नहीं है यह उस भारतवासी का सपना है जो अपने देश से प्यार करता है। इसी सोच के साथ जनप्रहरी की टीम ने जयपुर शहर में स्थित विधानसभा भवन के पास बसी कठपूतली नगर कच्ची बस्ती के लोगों से जाना की वहां सफाई की क्या व्यवस्था है तो लोगों ने चौंकाने वाली सच्चाई बताई जिससे हमारी टीम को बड़ा आश्चय हुआ। आप भी देखें हमारे इस मिशन का वीडियो।