Rajput society's CM and his MP son's funeral procession from Jhalawar karmasthali

जयपुर। आनन्दपाल एनकाउंटर, पदमावत फिल्म विवाद के बाद एक बार फिर राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार राजपूत समाज के निशाने पर आने वाली है। इस बार राजपूत समाज ओबीसी आरक्षण को लेकर भाजपा सरकार को घेरेगा। अन्य पिछड़ा वर्ग में राजपूत समाज को शामिल करने की मांग को लेकर राजपूत समाज ने आर-पार की लड़ाई लडने का फैसला किया है। आरक्षण की हुंकार रैली भी समाज ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके सांसद पुत्र दुष्यत सिंह की कर्मभूमि झालावाड़ में रखी है, जहां प्रदेश भर से लाखों राजपूत आरक्षण के लिए एकत्र होंगे। यह रैली अगले महीने होने जा रही है। इसके बाद पूरे प्रदेश में आरक्षण हुंकार रैली करके सरकार को आरक्षण दिए जाने के लिए चेताया जाएगा। बैठक में यह भी तय हुआ है कि अगर सरकार ने आरक्षण देने में आनाकानी की तो उसे कड़ा सबक सिखाया जाएगा। जिस तरह से अजमेर, अलवर और मांडलगढ़ में भाजपा को राजपूत समाज ने पटखनी दी है, वैसी ही करारी हार उसे राजपूत बहुल विधानसभा क्षेत्रों में मिलेगी। राजपूत समाज ने समाज के मंत्री, विधायकों व सांसदों को कहा है कि वे समाज की इस मुहिम में खुलकर साथ दें, नहीं तो समाज भी उन्हें अब समर्थन नहीं देगा।

राजपूत समाज ने यह फैसला जयपुर में राजपूत आरक्षण मंच राजस्थान के बैनर तले वैशाली नगर में होटल रजवाड़ा में हुई बैठक में किया है। इस बैठक में राजस्थान के सभी राजपूत संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे, साथ ही राजपूत आरक्षण मंच की प्रदेश कार्यकारिणी व जिला प्रतिनिधि भी थे। बैठक में जैसलमेर के चतुर सिंह सोढा हत्याकांड, आनन्दपाल एनकाउंटर, सावराद हिंसा, सामराऊ हिंसा, पदमावत विवाद आदि पर भी खूब चर्चा हुई। बैठक में राजपूत नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार इन मुद्दों पर समाज के साथ नहीं दिखी। समाज के सड़क पर उतरने के बाद भी सरकार ने मांगे मांगी। राजपूत समाज की ओबीसी आरक्षण की मांग पर टालमटोल नीति अपनाए हुए है। आरक्षण मुद्दे पर सरकार ने कोई फैसला नहीं किया तो प्रदेश में इतना बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा, जो आज से पहले कभी नहीं देखा गया होगा। आरक्षण नहीं मिलने तक समाज चुप नहीं बैठेगा। समाज के वोट की चोट सरकार देख चुकी है। बैठक में राजपूत आरक्षण मंच के प्रदेश अध्यक्ष सम्पत सिंह शेखावत, श्री राजपूत सभा जयपुर से बलवीर सिंह हाथोज, भवानी निकेतन से योगेन्द्र सिंह मेघसर व महेन्द्र सिंह जैसलाण, दुर्गा दल से भवानी सिंह, राजपूत सभा जयपुर महानगगर से फतेह सिंह गौड़, जयपुर ग्रामीण से नारायण सिंह राजावत, क्षत्रिय युवक संघ से बजरंग सिंह शेखावत, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष आनन्द सिंह खाचरियावास, करणी सेना से अजीत सिंह मामडोली, राष्ट्रीय करणी सेना से महिपाल सिंह मकराना,मेवाड़ राजपूत सभा के बालू सिंह कानावत, बीकानेर राजपूत सभा के प्रताप सिंह शेखावत, बिग्रेडियर वीडी सिंह निर्वाण, हाडोती राजपूत सभा के शिवराज सिंह गौड़, अजमेर राजपूत सभा के महेन्द्र सिंह कडेल, भरतपुर संभाग से सरनाम सिंह सिकरवार, राजपूत विकास परिषद से दलीप सिंह राठौड़ समेत अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रदेश व जिला प्रतिनिधि शामिल हुए। जल्द ही आरक्षण हुंकार रैली की तारीखें तय करके आंदोलन का आगाज शुरू किया जाएगा। इसके लिए सभी संस्थाओं के प्रमुखों और राजपूत नेताओं की बैठक रखी गई है।

LEAVE A REPLY