जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल एनकाउंटर मामले में आंदोलनरत राजपूत समाज के पक्ष में अब जयपुर के पूर्व राजघराना भी समर्थन में आया है। राजघराने की पूर्व सदस्य पदमनी देवी ने पुलिस महानिदेशक मनोज भट्ट को पत्र लिखकर सांवराद सभा के बाद हुई हिंसा और उपद्रव के बाद राजपूत समाज के नेताओं व लोगों को प्रताडि़त करने पर दुख जताते हुए मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। पत्र में पदमनी देवी ने यह भी कहा है कि राजपूत सभा भवन समाज का प्रतिष्ठित स्थान है।

यहां पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर समाज की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। यह समाज का अपमान है। पत्र में यह भी कहा कि राजपूत समाज के आंदोलन के समर्थन में जयपुर राजघराना उनके साथ खड़ा है और हमेशा साथ रहेगा। गौरतलब है कि आनन्दपाल एनकाउंटर मामले में राजपूत समाज के साथ अब भाजपा-कांग्रेस के राजपूत नेताओं का भी समर्थन मिल रहा है। दूसरे समाजों ने इस मामले में समाज व आनन्दपाल के परिजनों की मांग का समर्थन किया है। यहीं नहीं राजस्थान के प्रमुख राजघरानों में शुमार जोधपुर राजघराने की सदस्य और पूर्व केन्द्रीय मंत्री चन्द्रेश कुमारी ने सांवराद पहुंचकर आनन्दपाल के परिजनों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी और इस मामले में सीबीआई जांच की मांग को उचित ठहराया था। अब जयपुर राजघराने की सदस्य पद्मनी देवी ने समर्थन देकर सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है। इस राजघराने की सदस्य दीया कुमारी भाजपा के विधायक है।

LEAVE A REPLY