जयपुर। राजस्थान पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सीकर के राजू ठेहट हत्याकांड के 24 घंटे के अंदर ही हत्या में शामिल सभी पांचों आरोपियों को अवैध विदेशी हथियारों समेत पकड़ लिया गया है। पुलिस से हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल भी हुए। महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने इस कामयाबी के लिए जयपुर रेंज आईजी उमेश दत्ता, सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप तथा झुंझुनू एसपी मृदुल कच्छावा समेत पूरी पुलिस टीम को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि इस टीम को पुरस्कृत भी किया जायेगा। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध डॉ रविप्रकाश मेहरडा ने बताया कि शनिवार की सुबह 10 बजे के आसपास सीकर के पीपराली रोड स्थित राजू ठेहट के मकान के गेट के पास अज्ञात बदमाशों ने राजू ठेठ पर
फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी। बदमाश भागते समय पास ही खड़े ताराचंद जाट (45) निवासी दोतिना थाना खाटू जिला नागौर और कैलाश चंद्र माली (40) निवासी वार्ड नंबर 49 थाना उद्योग नगर सीकर पर भी फायरिंग कर उनकी कार लेकर फरार हो गए। गंभीर घायल ताराचंद की अस्पताल में मौत हो गई। डॉ मेहरड़ा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया। अज्ञात बदमाशों को चिन्हित करने के प्रयास के दौरान सामने आया कि इन बदमाशों ने सीकर के करणी हॉस्टल में हत्या से पहले से एडमिशन ले रखा था। इनकी फोटो व अन्य रिकॉर्ड प्राप्त किए गए। आईजी उमेश दत्ता के निर्देशन एवं एसपी झुंझुनू मृदुल कच्छावा व सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के नेतृत्व में दोनों जिलों की पुलिस व एटीएस-एसओजी जयपुर की संयुक्त टीमों ने सघन तलाशी अभियान चलाया, जगह-जगह नाकाबंदी की गई। इसी दौरान दोपहर को झुंझुनू के बबाई में पुलिस नाकाबंदी तोड़ क्रेटा कार में सवार बदमाश फायरिंग करते हुए हरड़िया होते हुए बागोली नदी में उतर गए। पुलिस की 15 टीमों ने बाघोली नदी के निकट पहाड़ियों हरड़िया,
काकरिया, सुरपुरा, बागोली, पापड़ा, नयाबास, हरीपुरा इत्यादि के गांव में सर्च अभियान चलाया।बदमाशों के फरार होकर शरण लेने के सम्भावित स्थानों पर भी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान सराय (हरियाणा), डाबला, स्यलोदडा थाना पाटन के नजदीक पहाड़ियों के पास खेतों में छुपे हुए बदमाश मनीष उर्फ बच्चिया पुत्र पप्पू राम जाट (25) निवासी जोरा
वाली ढाणी थाना नीमकाथाना शहर एवं विक्रम गुर्जर पुत्र कालूराम गुर्जर (28) निवासी बामरडा जोहड़ा थाना खण्डेला को विदेशी हथियार व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों से प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर डाबला नदी व आसपास की पहाड़ियों में कई टीमों द्वारा सर्च किया गया। मुखबिर की सूचना के आधार पर गांव पापड़ा, गढ़ला कला, गुढा, पौंख, पचलंगी (झुंझुनू) में तलाशी के दौरान माला खेत की पहाड़ियों के अंदर सतीश मेघवाल पुत्र महिपाल (40) एवं जतिन कुमार पुत्र रतन सिंह (24) निवासी ढाढवा थाना बाढड़ा हरियाणा ने पुलिस निरीक्षक मनीष शर्मा व हिम्मत सिंह पर फायरिंग की, जो बाल बाल बचे।पुलिस की जवाबी फायरिंग में सतीश व जतिन के चोटे आई। आखिर में इन दोनों को भी टीम ने दबोच लिया। इन बदमाशों के साथ एक बाल अपचारी को भी पकड़ा गया, जिसे निरुद्ध किया गया है।
-एक महीने से रची जा रही थी राजू ठेहट को गोलियों से भूनने की प्लानिंग
सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट को गोलियों से भूनने की प्लानिंग एक महीने से रची जा रही थी। बदमाशों ने उसके घर से महज 100 मीटर दूरी पर एक पीजी में स्टूडेंट बनकर रूम लिया था। वहीं पर पूरी साजिश को अंजाम दिया गया।
बदमाश राजू ठेहट के एक-एक मूवमेंट पर नजर रख रह थे। बदमाशों को पता था कि राजू अपने घर के सामने बने प्लॉट का कचरा साफ करवा रहा है और इन्हें उठाने के लिए ट्रैक्टर आएंगे। इसी का फायदा बदमाशों ने उठाया और शनिवार सुबह राजू ठेहट की हत्या कर दी। दो बदमाश ठेहट के घर से महज 100 मीटर दूरी पर एक पीजी में रह रहे थे। यहां वे स्टूडेंट बनकर रेकी कर रहे थे। गैंगस्टर गोलियां बरसाकर उसे मारने वाले चारों में से दो शूटर्स पिछले डेढ़ महीने से सीकर में ही स्टूडेंट बनकर रह रहे थे। दोनों ने कोचिंग संस्थान में एडमिशन भी लिया हुआ था।
– कलेक्टर-एसपी को हटाने की मांग, सड़क पर उतरे लोग
सीकर में समाज के लोग मॉर्च्युरी के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि कलेक्टर और एसपी को हटाना चाहिए। इस दौरान शाम को करीब 6.30 बजे लोगों को समझाने के लिए अधिकारियों के साथ वार्ता की गई थी। वार्ता सफल नहीं पर समाज के लोग सड़क पर उतर आए। बैरिकेड्स तोड़ दिए। एस के गर्ल्स कॉलेज के बाहर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं। जमकर नारेबाजी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप मौके पर पहुंचे। लोगों के समझाने की कोशिश की, लेकिन लोगों का आक्रोश बढ़ता गया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को रास्ते से हटज्ञया। जा रहा है। सुरक्षा को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
-शनिवार को किया गया था गैंगस्टर का मर्डर
शनिवार सुबह करीब 10 बजे राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की सीकर के पिपराली रोड स्थित उसके घर में हत्या कर दी गई थी। कोचिंग इंस्टीट्यूट की यूनिफॉर्म पहने बदमाशों ने घर के बाहर खड़े ठेहट पर फायरिंग कर दी। ठेहट को 3 से ज्यादा गोलियां लगी थीं। लॉरेंस विश्नोई गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इसकी जिम्मेदारी ली है। हत्याकांड में 5 शार्प शूटर शामिल थे। इनमें से पुलिस ने चार की पहचान कर ली है।

LEAVE A REPLY