रायबरेली। यूपी चुनाव के तीसरे चरण में जहां चुनाव प्रचार में तेजी है, वहीं सभी दलों के नेता एक-दूसरे पर हमले करने से गुरेज नहीं कर रहे हैंं। आज शुक्रवार को यूपी में कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर जमकर प्रहार किए। प्रियंका गांधी की मौजूदगी में राहुल गांधी ने कहा कि ढाई साल पहले अच्छे दिन की कहकर सत्ता पर काबिज हो गए, लेकिन जनता के अच्छे दिन नहीं आए, बल्कि जनता को लाइनों में लगा दिया। बेकार कर दिया। एक भी वादा मोदी ने पूरा नहीं किया। हमनें यूपीए राज में देश भर के किसानों का 70 हजार से अधिक करोड़ रुपए का कर्जा माफ कर दिया था। पीएम मोदी कह रहे हैं कि अगर सत्ता में आए तो किसानों का कर्जा माफ कर देंगे। बिहार में भी कुछ इस तरह के जुमले फैंके थे। कहा था कि बिहार को स्पेशल पैकेज देंगे। लाखों-करोड़ों रुपए का विकास पैकेज देंगे। लेकिन वहां हारते ही सभी वादों से मुकर गए। पीएम मोदी चाहे तो किसानों का कर्जा माफ कर सकते हैं। जैसे यूपीए राज में किया गया। रायबरेली की चुनाव सभा में प्रियंका गांधी मौजूद रही, लेकिन जनता को संबोधित नहीं किया। राहुल गांधी ने कहा कि प्रदेश भर में किसान यात्रा निकालकर पीएम मोदी को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया था। उनसे किसानों के कर्जे माफ करने को कहा था, लेकिन कह रहे हैं कि सरकार आएंगी तो कर्जा माफ कर देंगे। जनता उनकी बातों में अब नहीं आने वाली है। राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी जहां भी सभा करते हैं, वहां से अपना रिश्ता जताने लगते हैं। बनारस जाते हैं तो कहते बनारस का बेटा हूं। साफ कर दूंगा बनारस को, आज भी बनारस वैसा का वैसा ही है। लोकसभा चुनाव में अच्छे दिनों का वादा करते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों को दिलवाले दुल्हनिया वाली फिल्म दिखाई, लेकिन ढाई साल बाद फिल्म में गब्बर सिंह आ गया। ढाई साल में कुछ नहीं हुआ। उनके राज में तो वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज के पास भी काम नहीं है। राहुल ने कहा कि यूपी में कांग्रेस और सपा गठबंधन की सरकार बनेंगी।

LEAVE A REPLY